सोमवार, 20 जून 2022

दिनचर्या दिवाकर की


दिन भर तप कर सूरज जब
सांझ को ढल जाता है,
तारों भरा आकाश का आंचल
थपकी देकर सुलाता है ।

कभी-कभी चंद्रमा भी आकर
चांदनी रात ओढाता है,
और पवन का झोंका थम कर
मीठी लोरी सुनाता है ।

सप्त ऋषि दल तपोबल बट कर
पृथ्वी के दीप बालता है,
ध्रुव तारा सजग ध्रुव पद पर अटल 
भूले को राह दिखाता है ।

भोर की वेला में जब सूरज रथ पर
पुनः क्षितिज पर आता है,
सृष्टि के स्वर जगा छलका रंग सहस्र 
जग आलोकित करता है ।




12 टिप्‍पणियां:

  1. सूरज की पूरी दिनचर्या ढाल दी कविता में । बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद संगीता जी । बच्चों का वाॅटर सायकिल माॅडल बनाते-बनाते यह बात मन में आई । सारी सृष्टि सूर्य के आने-जाने के इर्द-गिर्द ही तो गतिशील है ।

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. शुक्रिया ! आपकी तो रिश्तेदारी में हैं सूर्य देवता !!

      हटाएं
  3. शास्त्री जी, चर्चा संकलन में स्थान देने के लिए हार्दिक आभार । एक बुक जर्नल के बारे में पता चला । एक अलग किस्म का किताबी कोना । मन और धरती की फ़ितरत एक जैसी होने की बात बहुत अच्छी लगी । अन्य रचनाएँ भी सोने पर सुहागा । अभिनंदन ।

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए