बुधवार, 13 अगस्त 2025

झंडा ऊँचा रहे हमारा


बच्चों के नन्हे हाथों में तिरंगा

सच लगता है बहुत ही भला !

ये ही तो सदा लहराएंगे ऊँचा

अपने दम पर भारत का झंडा !


सिद्ध होगी तब सच्ची स्वतंत्रता

जब हिंदुस्तान का हर एक बच्चा

सङकों पर बेचता ना भटकेगा

गर्व से स्कूल में फहराएगा तिरंगा !

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुछ अपने मन की भी कहिए