शनिवार, 15 नवंबर 2025

पेंसिल


बच्चे किताबें पढ़ें,
अच्छी किताबें गुनें,
नई-नई बातें सीखें।

कल्पना के पर तोलें,
सारा आकाश नापें,
नभ से धरती को देखें ।

खेलें-कूदें, चोट से न डरें,
अनुभव गुणा-भाग करें,
मिल कर सवाल हल करें ।

इस छोटी-सी दुनिया में
बङे जिगर वाले ख़्वाब देखें
हौसले बुलंद करें बङों के..

पहाङ,नदी, वृक्ष की छाँव बनें..
जिस धुरी पर टिकी है पृथ्वी
उसी पेंसिल के भरोसे है दुनिया ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में सोमवार 17 नवम्बर 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए