शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

गणतंत्र स्व तंत्र

गणतंत्र स्वतंत्र 

मतलब स्व तंत्र 

अपना बनाया तंत्र 

सुनियोजित व्यवस्था

फिर किसी से शिकायत क्या ?

शिकायत क्या और बगावत क्या ?

सब किया-कराया तो है ही अपना ।

अब भी सब कुछ पङेगा स्वयं ही करना ।

झाङना-बुहारना,सुधारना,बदलना,

अपने ही तंत्र को दुरुस्त करना ।

दुरुस्त रखना ..गणतंत्र 

सबका और अपना बनाया तंत्र 

हमारा गणतंत्र स्व तंत्र।


4 टिप्‍पणियां:

कुछ अपने मन की भी कहिए