मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

चलो फिर से




चलो 
फिर से शुरु
करते हैं जीना ।

इस बार
शायद आ जाए
ठीक से जीना ।

शत-प्रतिशत
मुनाफ़े का सौदा
नहीं है जीना ।

बहुत जानो
अगर सीख पाओ
थोड़े में बसर करना ।

बहुत समझो
अगर आ जाए
हार कर जीतना ।

बूंद-बूंद
जीवन की सरसता
का आनंद लेना ।

पल-पल
भाग्य रेखाओं में
मेहंदी की तरह रचना ।

चलो
फिर से शुरु
करते हैं जीना ।

13 टिप्‍पणियां:

  1. हमेशा कविता के लिये तरीफ निकलती है। आज कविता से अधिक आपके लिये तरीफ है मन में। काल और जीवन ऐसी चीज़े हैं जिनके बारे में सोच के डर लगता है। उसके बारे में गहराई से और सच्चाई से सोचना बोहोत बड़ी बात है। अपने जीवन का review करना भी एक तरह से भगवद् सेवा ही है! भई वाह।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद सा. ठाकुरजी की यही आज्ञा है.

      पथिक
      चलते रहना
      तुम्हारी नियति है.

      पर यदा-कदा
      विश्राम करना.
      चना-चबैना
      जो अपनों ने
      साथ बांधा था,
      उस पाथेय से भी
      न्याय करना.
      छाँव घनी हो
      जिस वृक्ष की
      उसकी छाया में
      कुछ देर बैठना.
      अपने पाँव के छाले
      देखना और सहलाना.
      शीतल बयार की
      थपकी पाकर
      चैन की नींद
      सो जाना.
      गहरी नींद में भी
      जीवन के कई
      प्रश्नों के उत्तर
      और समाधान
      मिल जाते हैं.

      कुछ पल का सुकून
      बल देता है अपार.

      पथ पर चलते रहने का.
      करते हुए जीवन का जाप.


      हटाएं
    2. मेरे पास शब्द नही हैं। thankful to god for this lovely poem!

      हटाएं
  2. ऐसा कमाल का लिखा है आपने कि पढ़ते समय एक बार भी ले बाधित नहीं हुआ और भाव तो सीधे मन तक पहुंचे !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद भास्कर जी.

      भाव भाए.
      मन में समाये.

      अहो भाग्य !

      हटाएं
  3. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल गुरुवार (07-02-2019) को "प्रणय सप्ताह का आरम्भ" (चर्चा अंक-3240) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    पाश्चात्य प्रणय सप्ताह की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद शास्त्रीजी.
      "पाश्चात्य प्रणय सप्ताह" बड़ा मज़ेदार लगा.

      हटाएं
  4. चलो
    फिर से शुरु
    करते हैं जीना ।

    इस बार
    शायद आ जाए
    ठीक से जीना ।
    बहुत खूब......

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया रवीन्द्रजी.
      हर दिन एक नयी शुरुआत होती है जीने की.

      हटाएं
  5. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन कवि प्रदीप और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक आभार हर्षवर्धन जी.
      कवि प्रदीप की जहां बात चली हो,उस पन्ने पर जगह देकर, आपने मान बढ़ा दिया.

      हटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए