गुरुवार, 27 जुलाई 2017

मैं एक मामूली मिट्टी का दिया




मैं एक मामूली 
मिट्टी का दिया हूँ ।

मैं मनोबल हूँ ।
जो अंतर में, 
अलख जगाये,
आस बँधाये ।

मैं एक सजग  
विचार हूँ ।
जो बीहड़ में 
राह बनाये ।

मैं जिजीविषा हूँ ।
जो हर हाल में, 
जीवन से 
लौ लगाये रखने का 
साहस दे ।

मैं अभय हूँ ।
जो अँधेरे और अज्ञान को
ललकारना सिखाये ।

मैं अंधकार के ललाट पर 
ज्योतिर्मय तिलक हूँ ।

मैं वंदना हूँ ।
जो सूर्य के प्रकाश की 
ऊष्मा अपने में समेटे 
दीपक राग बन जाये ।  

मैं एक मामूली 
मिट्टी का दिया हूँ ।  
       


11 टिप्‍पणियां:

  1. surya saa prakash rakhne wala mamulee diya ...

    Apratim Rachna

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनाम सराहना के लिए बहुत धन्यवाद ।
      पढ़ते रहिएगा ।

      हटाएं
  2. अंधकार के ललाट पर ज्योतिर्मय तिलक.... बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको अच्छा लगा, जान कर अच्छा लगा ।
      आभार । पढ़ते रहिएगा ।

      हटाएं
  3. मैं अन्धकार के ललाट पर ज्योतिर्मय तिलक हूँ
    मैं मिट्टी का दिया ही सही पर देता को प्रकाश ही हूँ

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाह ! धन्यवाद । बहुत सुंदर ।
      इसी तरह पढ़ती रहिएगा ।

      हटाएं
  4. बहुत आभार । मुंशी प्रेमचंद का नाम जिस पन्ने पर हो, उस पर रत्ती भर जगह पाना भी परम सौभाग्य है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन लेख .... तारीफ-ए-काबिल .... Share करने के लिए धन्यवाद...!! :) :)

    जवाब देंहटाएं
  6. कैसे जलकर दूसरों के लिए उजाला किया जाता है, यह दिए से बेहत्तर कौन समझा सकता है
    बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए