मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

रंगरेज़

तुम बातों के रंगरेज़ हो .
जिस रंग में चाहो ,
रंग दो , 
अपनी बातों को .

रंग फीका ना हो .
चोखा हो ,
चटकीला हो ,
पर पक्का हो !

जब चढ़े तो
मन में तरंग हो !
पग चंग, मृदंग, पतंग हो !

जब रचे तो
मेहंदी, हल्दी ..
रोली, ठिठोली ..
टेसू, गुलमोहर  ..
फागुन  की फुहार  ..
इन्द्रधनुष  हो !

तुम बातों के रंगरेज़ हो .
ऐसे रंग में रंग दो
अपनी बातों को ,
मानो  हर  सोच
एक  छंद हो .

1 टिप्पणी:

  1. तुम बातों के रंगरेज़ हो .
    ऐसे रंग में रंग दो
    अपनी बातों को ,
    मानो हर सोच
    एक छंद हो .

    bahut sunder rang bhare hain is rachna men, sangat ka asar! bahut khoob.

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए