बचपन याद आता है बहुत
जब जीवन था सहज-सरल ।
खेलते-कूदते, लङते-झगङते
पर छोङते नहीं थे कभी हाथ ।
कङी धूप में खेलना दिन-रात
या पानी छपछपाना बेहिसाब ।
और छोङना काग़ज की नाव
सवार कर कल्पना का संसार ।
पास थी दुनिया भर की दौलत
माचिस की डिबिया,पत्थर गोल,
कंचे, पंख, चवन्नी, डाक टिकट,
कलर, सुगंधित रबर, स्टिकर ।
खाते-खेलते,पङते बीमार,मगर
फिर भी हमेशा रहते थे बेफ़िकर ।
डाँट-फटकार, तकरार सब भूल
माँ की गोद में सोते बेसुध होकर ।
गुरुवार, 14 नवंबर 2024
बचपन
शनिवार, 2 नवंबर 2024
मिट्टी का दिया
रात्रि का निविङ अंधकार
उस पर अमावस की रात
साधक हुए ध्यान में मग्न
शेष सबके ह्रदय थे खिन्न
ऐसे में एक मिट्टी का दिया
जिसके तले रहता अंधेरा
उसने ही बीङा उठा लिया
अंधियारी से लोहा लेने का
रात भर पहरा देता रहता
जागते रहो पुकारता जाता
घोर निशा में अलख जगाता
महीन लौ से मशाल जलाता
पहले साहस की बाती बटता
गाढ़े स्नेहिल अभ्यंग में पगता
चिंतन की अडिग लौ बालता
गहन तम में निर्भय टिमटिमाता
सामर्थ्यवान जब हार मान लेता
कौशल तज हथियार डाल देता
तब धनुष तान श्री राम बन जाता
छोटा-सा निरुपाय मिट्टी का दिया
शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024
को जागरी ?
नभ के भाल पर
जब हुआ उदय
दूधिया चंद्रमा,
झरने लगी चाँदनी
शीतल उजियारी
छल-छल गगरी !
को जागरी ?
जो जाग रहा था,
मनसा वाचा कर्मणा,
उसने पाई चाँदनी
भर-भर अंजुरी,
जगत हुआ तृप्त
बूँद-बूँद अमृत
जब बरसा धरा पर ।
माँ लक्ष्मी की श्री
चाँदनी में घुली
ह्रदय में समाई ।
मानस हंस धवल
चुगते मोती उज्जवल
तरल अनुभूति ,
धीर धरती धरित्री ।
मुदित हुआ मन
वृंदावन में बजी वंशी
मृदंग पर पङी थाप
छन छन नूपुर ध्वनि
सुन जागी रासस्थली
जुगल जोङी संग सखी
आह्लादित रास रस पगी ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
छवि साभार : जयति गोस्वामी