शनिवार, 25 जनवरी 2025

भारत


देश सिर्फ़ 
काग़ज़ पर खिंची
लकीरें नहीं,
धमनियों में बहती
पहचान है ।
तिरंगे के रंग
सिर्फ़ रंग नहीं,
करोङों दिलों की
आवाज़ है ।

2 टिप्‍पणियां:

कुछ अपने मन की भी कहिए