शब्दों में बुने भाव भले लगते हैं । स्याही में घुले संकल्प बल देते हैं ।
देश सिर्फ़ काग़ज़ पर खिंचीलकीरें नहीं,धमनियों में बहतीपहचान है ।तिरंगे के रंगसिर्फ़ रंग नहीं,करोङों दिलों कीआवाज़ है ।
देश सिर्फ़
काग़ज़ पर खिंची
लकीरें नहीं,
धमनियों में बहती
पहचान है ।
तिरंगे के रंग
सिर्फ़ रंग नहीं,
करोङों दिलों की
आवाज़ है ।
बहुत सुन्दर
धन्यवाद, ओंकार जी। नमस्ते। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।
कुछ अपने मन की भी कहिए
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद, ओंकार जी। नमस्ते। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।
हटाएं