मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

मानो किताब एक घर हो


कई बार सोचा 

एक किताब लिखी जाए ।

लेखा-जोखा ..

यही सुख-दुख का ।

सुख कम, दुख ज़्यादा ।


ऐसा क्यों ? कारण सुनो,

दुख इतना हावी हो जाता, 

सुख धूमिल हो 

आँसुओं में बह जाता ।


अच्छा फिर ,

सुख के बारे में 

पहले लिख देखते हैं ।


मानो किताब एक घर हो ।

खुला, हवादार ।

बरामदे और खिड़कियाँ ..

बङी-बङी आँखों जैसी, 

बांध टकटकी बनती साक्षी,

जो कुछ घटता भीतर-बाहर 

सब कुछ दर्ज करती जातीं, 

बिना लाग-लपेट सहज..

खिङकी के पल्ले ,

काॅपी के पन्नों जैसे

कभी सुना है उन्हें बोलते ?

शब्द रचते हैं वे ।


एक कमरे का दरवाज़ा

दूसरे कमरे में खुलने की

संभावना लिए हुए,

एक दूसरे की फ़िक्र करते

उनके भी विचारों के लिए

जगह बनाते हुए 

सजग रहते,

हवा से कभी खुलते 

कभी बंद हो जाते,

संवाद करते खिङकियों से ।


एक आंगन, खाट, चटाई

देर रात बतियाने के लिए ।

खुली छत .. गर्मियों में 

लेटे-लेटे तारे गिनने के लिए ।

अपनों से नाता जोङते,

कुम्हलाए ह्रदय को सींचने वाले 

क्षण अविस्मरणीय

उम्र भर जो सुख दें, 

जब भी हम याद करें ।


मानो किताब एक घर हो ।

जिसमें रहने वालों के मन हों

खुली किताब के पन्ने, 

जो सुखद अनुभूतियों के 

विवरण लिखते-लिखते 

ख़त्म हो जाएं ,

किताब पूरी हो जाए ।


और बस इतना ही ।

दुख के अध्याय फिर कभी ..

अथवा कभी नहीं ।

आखिर सुख की बेल और 

जीवन का मेल है, 

दुख के काँटे कौन सहेजे ?


मानो किताब एक घर हो 

और उसके पन्ने घर की दीवारें 

जिन पर दर्ज हों ऐसी बातें 

जिनकी उंगली पकङ कर

हँसते-बोलते कट जाएं 

जीवन की घुमावदार राहें ।


10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 25 अप्रैल 2024 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सविनय आभार, रवीन्द्रजी। पूरा अंक पढ़ा । आनंद हुआ ! धन्यवाद। नमस्ते।

      हटाएं
  2. वाह! अति सुंदर है आपका किताब वाला घर ! पर सुख के पीछे पीछे दुख आता ही है, ज़्यादा मीठा खाने से डायबिटीज़ हो जाती है, सुना है न !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेशक, अनीता जी। अपने मन की बात कहने के लिए धन्यवाद। दुख-सुख सहोदर हैं। जाएंगे कहाँ ? बात ये थी कि सोचा.. दुख की जुगाली करने से अच्छा , प्रेरित करने वाले सुख यानी अच्छी बातें ही याद रखी जाएं , तो कैसा रहे !

      हटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए