रविवार, 24 दिसंबर 2023

गीता गीत है जीवन का


गीता गीत है जीवन का 

बूँद-बूँद आस्वादन का ।

सृष्टि के समवेत स्वर में

अपना सुर जानने का ।

गीता गीत है जीवन का ।


सहज समर्पित कर्म द्वारा

जीवन मर्म बूझने का ।

कब,क्यों,कैसे,क्या करना है,

नीर-क्षीर विवेक साधने का ।

गीता गीत है जीवन का ।


अभ्यास से मन पर लगाम 

सत चित् आनंद का ध्यान।

सारथी मेरे जीवन रथ का

उत्तर मेरे अनगिनत प्रश्नों का

गीता गीत है जीवन का ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुछ अपने मन की भी कहिए