गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

चलते-चलते मिलेंगी राहें


जब चल ही पङे हैं,
तो पहुँच ही जाएंगे ।
जहाँ पहुँचना चाहते थे वहाँ ,
या रास्ता जहाँ ले चले वहाँ ।

रास्ता भूल भी गए तो क्या ?
एक नया रास्ता बनता जाएगा,
अगर चलने वाला चलता जाएगा ।

चलते-चलते ही तो बन जाते हैं रास्ते, 
भले ही ना बने हों हमारे वास्ते ।
रास्तों से निकलते हैं और नए रास्ते, 
हथेली की रेखाओं से मिलते-जुलते ।

चलते-चलते आसान होती जाती हैं राहें,
सुलझाते-सुलझाते खुलने लगती हैं गिरहें ।




चित्र साभार : श्री अनमोल माथुर 

17 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(०४-१२ -२०२१) को
    'हताश मन की व्यथा'(चर्चा अंक-४२६८)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद, अनीता जी । व्यथा की कथा में सम्मिलित होना सौभाग्य है अपना ।

      हटाएं
  2. रास्ता भूल भी गए तो क्या ?
    एक नया रास्ता बनता जाएगा,
    अगर चलने वाला चलता जाएगा ।
    वाह!!
    क्या बात कही है...
    बहुत ही लाजवाब सृजन..

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. सविनय आभारी हूँ,भारती जी । नमस्ते पर सस्नेह स्वागत है आपका ।

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. शुक्रिया, कायल जी. नमस्ते पर आपका सहर्ष स्वागत है.

      हटाएं
  5. एक नया रास्ता बनता जाएगा,
    अगर चलने वाला चलता जाएगा ।
    वाह
    बहुत ही लाजवाब सृजन..

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए