बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

आए हैं सिया राम




आओ
एक नए दिन का
सहर्ष स्वागत करें ।

आए हैं सिया राम
लंका जीत कर ।
अभिनन्दन करें ।

हम भी अपने-अपने
युद्ध जीतने का
संकल्प करें ।

यथासंभव
प्रसन्न रहने का
प्रयत्न करें ।

दिये की लौ से
तिमिर का
तिलक करें ।

नन्हे दियों सी
छोटी खुशियों का
आनंद संजोएं ।

मर्मभूमि पर हृदय की
सियाराम लिख
वंदन करें ।

आओ जीवन की
विसंगतियों को
त्यौहार में बदल दें ।

आओ आशा के
टिमटिमाते दियों की
झिलमिलाती रोशनी में
अल्पना बन संवर जाएं ।


8 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. राम नाम का बल अपार है सा ।

      तुलसी बिरवा बाग के सींचे ते मुरझायें
      राम भरोसे जे रहें परबत पे लहरायें


      हटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (01-11-2019) को "यूं ही झुकते नहीं आसमान" (चर्चा अंक- 3506) " पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं….

    -अनीता लागुरी 'अनु'
    ---

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद अनीता जी. नमस्ते.
      चर्चा का शीर्षक शामिल होने को प्रोत्साहित कर रहा है.

      हटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर लिखा है। सब कुछ हम पर ही है, की हम ज़िन्दगी
    को कैसे जीना चाहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भली कही नम्रता.
      नमस्ते पर तुम्हारा सहर्ष स्वागत है.
      धन्यवाद.

      हटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए