चलते रहो ।
मुसलसल सफ़र में रहो ।
मंज़िल तक पहुंचो,
ना पहुंचो ।
चलते रहो ।
मील के पत्थरों से राह पूछो ।
बरगद की छांव में कुछ देर सुस्ता लो ।
नदी के बहते पानी में तैरो ।
धूप में तपो ।
रास्ते की धूल फांको ।
बारिश में भीगो ।
आते-जाते मुसाफ़िरों का हाल पूछो ।
जिसे ज़रूरत हो,
उसकी मदद करो ।
जहां रुको,
मेहनत करो ।
चार पैसे कमाओ ।
मेहनत के पैसों को
खर्च करने का स्वाद चखो ।
राहगीरों से मिलो-जुलो ।
दुख-सुख का पाठ पढ़ो ।
फिर आगे बढ़ो ।
एक जगह मत रुको ।
हर कोस पर जहां पानी बदलता हो ।
हर कोस पर जहां बोली बदलती हो ।
उस रास्ते को एक-सा मत जानो ।
उठो ।
हर मोड़ पर बदलते जीवन को परखो ।
हर नए अनुभव को चखो ।
हर उतार-चढ़ाव का मज़ा लो ।
चलते रहो ।
कहीं पहुंचो ना पहुंचो ।
यात्रा का आनंद लो ।
कुछ नहीं तो,
बहुत कुछ जान जाओगे ।
खुद अपने-आप को,
और आसपास को
बेहतर समझ पाओगे ।
चलते रहो ।
सूर्य चंद्र तारों और समय को
साथ चलते देखो ।
कोई नहीं रुकता ।
तुम भी मत रुको ।
अपना प्रारब्ध ख़ुद रचो ।
उसे भी साथ लेकर चलो ।
चलते रहो ।
चलते रहो ।
Zabardastt!
जवाब देंहटाएंCharaiveti charaiveti !!
धन्यवाद .
हटाएंनदिया में धारा बन बहो .
घाम में पुरवैया बन बहो .
बस चलते रहो .
सफ़र में रहो .
Very nice and flowing poem
जवाब देंहटाएंthank you Rakhiji for identifying with the flow.
हटाएंmay the tide bring you back to this shore again and again.
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (02-04-2018) को ) "चाँद की ओर निकल" (चर्चा अंक-2928) पर होगी।
जवाब देंहटाएं--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
राधा तिवारी
धन्यवाद राधा जी .
हटाएंचाँद की और निकलने को बोरिया-बिस्तर बाँध लिए हैं .बहुत उत्सुक हैं .
: )
बहुत सुंदर रचना.
जवाब देंहटाएंसराहना के लिए हार्दिक आभार .
हटाएंअच्छा लगा .
इस ठिकाने पर आते रहिएगा .
धन्यवाद पम्मीजी । चलते - चलते कल आपके मुकाम पर मुलाकात होगी ।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब....
जवाब देंहटाएंशुक्रिया सुधाजी .
हटाएं