आज ही खिले
ये फूल !
सुबह-सुबह इनकी
भीनी-भीनी
सुगंध ने
हिला कर जगाया ।
ये फूल !
सुबह-सुबह इनकी
भीनी-भीनी
सुगंध ने
हिला कर जगाया ।
उठते ही
स्मरण हो आया..
मोती सरीखी
जो कली थी,
संभव है
खिल गई हो !
मोती सरीखी
जो कली थी,
संभव है
खिल गई हो !
भाग कर
खिड़की से
झांक के देखा ।
झांक के देखा ।
सचमुच
फूल खिले थे !
फूल खिले थे !
शरारत से
मुस्कुरा के
हिल-हिल के
हौले-हौले
अभिवादन
कर रहे थे ।
मुस्कुरा के
हिल-हिल के
हौले-हौले
अभिवादन
कर रहे थे ।
दिन-प्रतिदिन
कई दिनों तक
पौधे को सींचना
पालना-पोसना
जब-तब
बार-बार देखना कहीं
फूल तो नहीं खिला !
कई दिनों तक
पौधे को सींचना
पालना-पोसना
जब-तब
बार-बार देखना कहीं
फूल तो नहीं खिला !
देखते रहो !
संभव है
आंखों के सामने ही
फूल खिल जाए !
जतन कर के
पाले-पोसे
पौधे पर
जब फूल खिलता है,
उसे देखने की
खुशी से बढ़ कर
कोई खुशी नहीं होती ।
पाले-पोसे
पौधे पर
जब फूल खिलता है,
उसे देखने की
खुशी से बढ़ कर
कोई खुशी नहीं होती ।
हाँ जी !
आज ही खिले
मन-उपवन में
कर्णफूल से फूल !
आज ही खिले
मन-उपवन में
कर्णफूल से फूल !


