शब्दों में बुने भाव भले लगते हैं । स्याही में घुले संकल्प बल देते हैं ।
मन तो यही कहता है, लेकिन गौरेया को अब मानव पर पहले वाला विश्वास ना रहा
कुछ अपने मन की भी कहिए
मन तो यही कहता है, लेकिन गौरेया को अब मानव पर पहले वाला विश्वास ना रहा
जवाब देंहटाएं