समय जो बीत गया
उसे अलविदा ।
जैसा भी बीता,
बीत गया ।
यादें और हिदायतें
छोङ गया ।
वक्त का काफ़िला
आगे बढ़ गया ।
बदल कर चोला
फिर लौटा,
गाता-गुनगुनाता
हाथ लिए इकतारा ।
आने वाले समय
स्वागत है तुम्हारा ।
खोलो अपना पिटारा !
शुरु करो खेल अपना !
हमारी शुभकामना !
सिर्फ़ ख़बर मत बनना !
सबके दिलों में बसना !
शुभकामनाएं |
जवाब देंहटाएंशुभकामनाओं का टोकरा
जवाब देंहटाएंसादर वंदन