मातृभाषा माँ है ।
धमनियों में बहती है ।
हृदय में धङकती है ।
श्वास में बसती है ।
शब्दों में व्यक्त होती है ।
मातृभाषा माँ है ।
चुनी नहीं जाती है ।
विकल्प नहीं है ।
शाश्वत सत्य है ।
अंतिम अवलंब है ।
मातृभाषा माँ है ।
अभिव्यक्ति का श्रृंगार है ।
अनुभूति का अनुनाद है ।
जीवन का व्यवहार है ।
जन्मसिद्ध अधिकार है ।
मातृभाषा माँ है ।
अवचेतन में प्रतिष्ठित,
जननी का दुलार है ।
परदेस में ताबीज़ है ।
अपनी पहचान है ।
मातृभाषा माँ है ।
भावनाओं का विश्वकोष,
प्रथम भाव संस्कार है ।
व्यक्तित्व का प्रतिबिंब,
अस्तित्व का आधार है ।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
चित्र साभार अंतरजाल
जय हिंद। जय हिंदी।
जवाब देंहटाएंमातृभाषा माँ है ।
जवाब देंहटाएंअवचेतन में प्रतिष्ठित,
जननी का दुलार है ।
परदेस में ताबीज़ है ।
अपनी पहचान है ।
बहुत सुन्दर सटीक एवं लाजवाब सृजन
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
बड़ी ही उम्दा रचना
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सृजन
जवाब देंहटाएंआभारी हूँ, यशोदा सखी । नमस्ते ।
जवाब देंहटाएं