कुछ और पन्ने

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

एक नदी बहती है मेरे भीतर कहीं


एक नदी बहती है कल कल
हम सबके मन के भीतर कहीं,
अपना रास्ता तराशती हुई,
दो पाटों को जोङती-घटाती,
सदियों का हिसाब-किताब 
चुकता करती जाती निरंतर ..
बकाया किसी का नहीं रखती ।

कभी पलट कर नहीं देखती नदी,
सब कुछ बहा ले जाती नदी ।
फिर हम क्यों पालें मनमुटाव
करें अपनों से ही दुराव-छिपाव ?
क्यों रोकें बहती नदी का बहाव
और खेते रहें टूटी हुई नाव ?
क्योंकि समय नहीं करता लिहाज ।


वक्त बहुत जल्द जाता है बीत,
पीछे छूट जाते हैं मनमीत।
इससे पहले कि जाए उतर
घाट का पानी ..क्यों न हम
कर लें बूँद-बूँद का आचमन,
जिससे छलकता रहे क्षीरसागर 
और रिश्तों की ज़मीन रहे नम ।



6 टिप्‍पणियां:

कुछ अपने मन की भी कहिए