कुछ और पन्ने

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

समय का अल्पविराम


हो रहा है इस बरस का
अंतिम सूर्यास्त ।
कह रहा है अलविदा 
ढलते हुए आज । 

वक्त रहते कह डालो
जी में अटकी बात ।
समय बीतने से पहले 
सुलझा लो उलझे याम ।

सांझ का पट ढल रहा
सजा रंगों के साज़ ।
क्षितिज सुर साधता
जपता सहस्रनाम ।

यायावर है फिर चल देगा
समय का अल्पविराम ।
कभी तुम्हारे कभी हमारे 
राम संवारें सबके काम ।





10 टिप्‍पणियां:

  1. श्री राम संवारे सबके काज। वाह। क्या कविता रची है। नया साल मुबारक

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. २०२२ उन्नीस ना रहे, २०२१ से.

      स्नेह सहित आभार, अनमोल सा.

      हटाएं
  2. सुंदर भावों और प्रेरक शब्दों की अभिव्यंजना 👌👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद,जिज्ञासाजी.
      आपने पढ़ा और सराहा.बहुत अच्छा लगा.
      कई बार बात अपनी जगह रह जाती है.
      सबकी निगाहों से छूट जाती है.

      हटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए