कुछ और पन्ने

सोमवार, 27 जनवरी 2020

चवन्नी मत भूलना




जब तुमने ठान ही लिया है,
अपना रास्ता चुन ही लिया है,
तो पहले पूरी तैयारी करना
उसके बाद ही घर से निकलना ।

रास्ता है भई यानी सबका है ।
देखो कुछ भी हो सकता है ।
हरदम आंख-कान खुले रखना ।
और ठोकर खाने से मत डरना ।

रास्ता है तो ठोकर भी लगेगी ।
बहुत दिनों तक दुखती रहेगी ।
पर डर से चलना मत छोड़ना ।
बस संभल के हर कदम रखना ।

रास्ता है खुला कड़ी धूप तो होगी ।
फेंटा सर पर बांध कर ही निकलना ।
राह में साथ पानी अवश्य रखना ।
और जेब में ज़रूर चवन्नी रखना ।

चवन्नी से आजकल क्या आता है !
बस हृदय अपना आश्वस्त होता है ।
नारायण जपने से ही क्या होता है ?
साधना को नाम का आधार होता है ।


11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (29-01-2020) को   "तान वीणा की माता सुना दीजिए"  (चर्चा अंक - 3595)    पर भी होगी। 
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
     --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    जवाब देंहटाएं
  2. चवन्नी से आजकल क्या आता है !
    बस हृदय अपना आश्वस्त होता है ।
    नारायण जपने से ही क्या होता है ?
    साधना को नाम का आधार होता है ।
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  3. छोटी-छोटी बातों का जीवन में क्या महत्व है, आपने बखूबी उकेरा है । अपना समाज आज दिग्भ्रमित सा दिख रहा है, शायद वही छोटी बातें वो भूल चला है।
    सुन्दर लेखन हेतु साधुवाद आदरणीया ।

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए