कुछ और पन्ने

मंगलवार, 21 मई 2024

चाय गरम चाय !


चाय गरम चाय !

सुनते ही महाराज !

आँख खुल जाय

नींद भग जाय !


जो चर्चा की जाय

पी-पी कर चाय !

झट्ट समझ में आय

वेद वाक्य बन जाय !


पास में रख कर चाय

पढ़ाई जब की जाय !

ज्ञान चक्षु खुल जाएं !

पाठ याद हो जाएं !


बारिश में हों भीजे !

छतरी थामे - थामे !

टपरी की चाय पीजे !

परम तृप्ति मिल जाए!


हाय, बाय, और चाय !

तीनों में प्राण समाय !

समीकरण बन जाय !

यह सुख बरनौ न जाय !


ट्रेन स्टेशन पर जब आय !

मिट्टी के कुल्हङ में चाय !

सारी थकान उतर जाय !

सफ़र सुहाना हो जाय !


चाय ! चाय गरम चाय !

सुनते ही जान आ जाय !

चुस्की से चुस्ती आय !

सुस्ती की दूर हो बलाय !




7 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा l चाय बेच कर देखिए क्या पता कभी प्रधानमंत्री हो जाएं :)

    जवाब देंहटाएं
  2. बहोत खूब नुपुरजी, ये कविता मैने चाय के साथ पढ ली,क्या खूब लगी--सचिन प्रभुणे

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" बुधवार 29 मई 2024 को लिंक की जाएगी ....  http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति चाय का मर्म चाय पीने वालों से पूछो आखिर कुछ तो विषेश है चाय में।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह चाय कुछ तो विषेश है तुझमें

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए