कुछ और पन्ने

रविवार, 30 अक्तूबर 2022

छोटे-छोटे दिये

कुम्हार के 
चाक पर
मिट्टी से गढ़े
छोटे-छोटे दिये
कुटिया के
आले में 
ध्यानमग्न रहते
अंधेरा कम करते
साधनारत रहते ।
यही छोटे-छोटे 
मिट्टी के दिये 
दीपावली पर
जब एक साथ 
बाले जाते,
अंतरिक्ष से भी
नज़र आते,
जुगनुओं जैसे
टिमटिमाते,
विश्व भर को 
स्मरण कराते,
छोटे होकर भी 
साधे जा सकते
काम बङे-बङे ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(३१-१०-२०२२ ) को 'मुझे नहीं बनना आदमी'(चर्चा अंक-४५९७) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या बात है,बहोत खूब

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर कविता है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह छोटे होकर भी साधे जाते हैं काम बड़े
    गहरी बात कह दी आपने
    बहुत ही सुन्दर और सार्थक रचना

    जवाब देंहटाएं
  5. हर बड़े काम की शुरुवात छोटे-छोटे कदमों से ही होती है
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर भावनाओं से गुथी हुई रचना मुग्ध करती है अभिनंदन ।

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए