कुछ और पन्ने

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

बुकमार्क्स ले लीजिए !


पढ़ने के शौकीन दिल थाम कर ध्यान दें !
लपक लें झटपट मौका हाथ से जाने न दें !
यह चीज़ है कमाल की आपके काम की !
हमेशा नहीं मिलतीं नैमतें अपने रूझान की !

पढ़ते-पढ़ते जब कोई काम आ जाए ..
लौटें तो पुस्तक का पन्ना खो जाए !
विद्यार्थियों की तो और बङी बलाएं !
किताबों के समंदर में डूबते ही जाएं !

आप सबके लिए है एक ही उपाय !
जो हिंदी में पुस्तक चिन्ह कहलाए ।
छोटे-बङे सजीले बुकमार्क आज़माएं !
मनभावन डिज़ाइन छांट कर ले जाएं !

दाम तो हुज़ूर इनके कुछ भी नहीं जी !
जितनी कारीगरी इनकी मन को लुभाए !
ख़ास बात ये कि छोटे बच्चों ने हैं बनाए !
बहुत कुछ कहती हैं इनकी कल्पनाएं ।

शादी के कार्ड जो रद्दी की शोभा बढाएं ।
कैलेंडर,लिफ़ाफ़े,चित्र, जो काम न आएं ।
बचे हुए रंग, कतरनें , सब काम में लाएं ।
होनहारों के रहते कुछ भी बेकार न जाए ।

डायरी, किताबों की, नूरानी रंगत हो जाए !
पढ़ते-पढ़ते कहाँ रूके थे, यह याद दिलाए ।
स्वाभिमानी बच्चों को स्वावलंबी बनाएं ।
कद्रदान मनपसंद  चिन्ह खरीद ले जाएं ।

कान किताबों के उमेठने की नौबत न आए !
बुक काॅर्नर्स की टोपियाँ कोनों को पहनाएं !
सुलेख,सुविचार,फूल-पत्ती,मांडने से सजाएं,
इन्हें पढ़ने के सफ़र में मील का पत्थर बनाएं ।

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

कलाकार : 
माखनचोरी - उड़ीसा के अनाम कलाकार 
अंग्रेज़ी बुकमार्क - वृंदा शांडिल्य 
शेष दो अपने बनाए हुए 

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया ।
    सटीक जानकारी और सुंदर कविता ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद, जिज्ञासा जी । इसी बात पर ले लीजिए दो-चार ! : )

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 26 अप्रैल 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिग्विजय जी, इस सुंदर संकलन में स्थान देने के लिए और बहुत खूबसूरत प्लेसमेंट के लिए हार्दिक आभार बारंबार । आज जो रचनाएँ आपने चुनी हैं, गागर में सागर समान हैं । सभी का सविनय अभिनंदन ।

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. शुक्रिया विभा जी । वास्तव में किसी को बुकमार्क्स चाहिए तो बताइएगा ।

      हटाएं
  4. बहुुतअच्‍छी प्रेरक प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. शुभा जी, शुक्रिया । आती रहिएगा ।

    जवाब देंहटाएं
  6. उत्तर
    1. इसी बात पर थोडा सा लिसौड़े का अचार खिलाइए ! :) धन्यवाद, ज्योति जी.

      हटाएं
  7. ओंकार जी, शुक्रिया. किसी हस्तकला प्रदर्शनी में जाएं तो पट्टचित्र पर बने बुकमार्क्स तो ले ही लीजियेगा.

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए