कुछ और पन्ने

बुधवार, 13 नवंबर 2019

लगन


लगन की 
अनगिनत 
बातियों को 
गूंथ कर
सूरज बना, 
जगत में जो
उजाला लाया ।

जो उजाला
दिन ढले
बेशुमार तारों
और चंद्रमा
को समेटता,
हज़ारों दियों की
टिमटिमाती
लौ बन कर
जगमगाया ।

लगन लग जाए
एक दफ़ा,
तो एक दिया भी
काफ़ी है,
अपने हिस्से की
रोशनी,
जुटाने के लिए ।


4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 14 नवम्बर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. लगन लग जाए
    एक दफ़ा,
    तो एक दिया भी
    काफ़ी है,
    अपने हिस्से की
    रोशनी,
    जुटाने के लिए ।
    वाह्ह्ह्।
    बहुत खूब नुपुर जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनंत आभार आदरणीया ।
      आपने इतने मन से पढ़ी और सराही ।

      हटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए