कुछ और पन्ने

बुधवार, 28 मार्च 2018

हमेशा दिल की बात करना




तुम एक शायर हो ।
तुम्हें पता है ? 
ना जाने 
कितने लोगों का आसरा 
तुम्हारा पता है ।
जिस पते पर 
मन ही मन में, 
इन लोगों ने 
अपने दिल का हाल 
लिख भेजा है ।  
तुम्हारे दिल तक उनका 
पैग़ाम पहुंचा है क्या ?
अगर हाँ  . . 
तो ख़याल रखना इनका । 

हज़ारों की तादाद में,
या अकेले , 
ये तुमसे 
आस लगाये,  
टकटकी बांधे 
बैठे होंगे,
कहीं मंच के सामने । 
तुम हर एक को नहीं पहचानते ।   
बेहद मामूली लोग ये . .  
ठीक से दाद देना भी 
नहीं जानते । 
इनके लिए, 
तुम ग़ज़ल कहना ।  
इनके लिए, 
तुम नज़्म पढ़ना । 

तुम्हारा कहा 
शायद इनके किसी काम आए। 
ये बावले !
तुम्हारी शायरी की 
उंगली थामे, 
एक पूरी ज़िंदगी जी लेंगे !

इसलिए, 
माइक के सामने 
जब तुम बुलाये जाओ,
तुम्हें वास्ता  
अपनी कलम का  . . 
उन तमाम बातों का 
जिन्होंने तुम्हें शायर बनाया  . .  
तुम सिर्फ़ 
उनसे मुख़ातिब होना, 
जो तुम्हारा लिखा  
जीते हैं । 
जिन्होंने शायरी से 
सच्ची मोहब्बत की है । 
जो अपने दिल की बात 
तुमसे सुनने आये हैं । 
तुम अपना कलाम 
उनके लिए पढ़ना ।  
हमेशा दिल की बात कहना । 

19 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना गुरुवार २९ मार्च २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भगवान महावीर और मेरे बहुत - बहुत प्रिय कवि पंडित भवानी प्रसाद मिश्र के दिन पर मुझे भी.. थोड़ी सी जगह आपने दे दी .....सो आपका बहुत आभार ।

      पंडितजी की रचना से दिन की शुरुआत तन - मन में हमेशा से ऊर्जा भर देती है ।

      सबका दिन अच्छा बीते ।
      सबकी कलम कुछ अच्छा लिखे ।

      हटाएं
  2. Very few words, multifold meaning. Beautiful, very impactful, as always.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. thank you for your kind appreciation.

      I feel happy when I am able to connect with and convey my thoughts to the young readers who have just begun the struggle of life and are learning to relish the journey.

      namaste. do keep visiting.

      हटाएं
  3. एक शायर से किये उलाहने ...
    बाबस्ता हैं जिसकी कलम से अनेक दीवाने और वो खुद ....
    अच्छी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाह ! आपने तो जैसे ईदी हथेली पर रख दी, दुआओं के साथ .
      क्या कहें !
      कोशिश रहेगी बार - बार ऐसा उपहार मिलता रहे . आप पढ़ते रहें .
      : )

      हटाएं
  4. बहुत सुन्दर
    बहुत बहुत बधाई इस रचना के लिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभार सहित हार्दिक धन्यवाद .
      आशा है आपका प्रोत्साहन मिलता रहेगा .
      नमस्ते .

      हटाएं
  5. बहुत सुन्दर...
    जो अपने दिल की बात
    तुमसे सुनने आये हैं ।
    तुम अपना कलाम
    उनके लिए पढ़ना ।
    हमेशा दिल की बात कहना ।
    बहुत लाजवाब....
    वाह!!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुधाजी नमस्ते . आप हमेशा इतने सहज भाव से हौसला अफज़ाई करती हैं कि तुरंत और लिखने का मन हो आता है ! आपका स्नेह बना रहे . ये कोशिश रहेगी . : )

      हटाएं
  6. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति !
    तुम्हें पता है ?
    ना जाने
    कितने लोगों का आसरा
    तुम्हारा पता है ।
    जिस पते पर
    मन ही मन में,
    इन लोगों ने
    अपने दिल का हाल
    लिख भेजा है ।
    तुम्हारे दिल तक उनका
    पैग़ाम पहुंचा है क्या ?
    अगर हाँ . .
    तो ख़याल रखना इनका ।
    ये पंक्तियाँ मन में उतर गईं ....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मीनाजी नमस्ते . आपके आगमन की प्रतीक्षा थी .

      मेरी अभिव्यक्ति आपकी अनुभूति बन गई .
      मेरे मन की बात आप तक पहुँच गई .

      सौभाग्य सहर्ष स्वीकार !
      मन भर कर आभार !

      हटाएं
  7. सुन्दर प्रस्तुति !
    आज आपके ब्लॉग पर आकर काफी अच्छा लगा अप्पकी रचनाओ को पढ़कर , और एक अच्छे ब्लॉग फॉलो करने का अवसर मिला !

    जवाब देंहटाएं
  8. जान कर अच्छा लगा कि आपको अच्छा लगा . बस और क्या चाहिए ?
    किसी को अच्छा लगे, कुछ अनकही कही जाये ,
    इसीलिए तो लिखने वाले लिखते हैं .
    आपका हार्दिक स्वागत है .

    जवाब देंहटाएं

कुछ अपने मन की भी कहिए